जमशेदपुर: झारखंड क्षत्रिय संघ की कदमा इकाई ने उत्तराखंड आपदा के पीड़ितों की मदद के लिए 10 दिनों तक कदमा क्षेत्र में अभियान चला कर 30,810 रुपये इकट्ठा किये. यह जानकारी संघ के अध्यक्ष अजय प्रसाद सिन्हा ने प्रेस वार्ता में दी.
रानीकूदर स्थित आवासीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में संघ के लोगों ने बताया कि उत्तराखंड आपदा राहत कोष के नाम से इस राशि का ड्राफ्ट बनाया गया है, जो उपायुक्त को दिया जायेगा.
राशि संग्रह के लिए संजय कुमार सिंह, कृष्ण मुरारी सिंह, राजेश कुमार सिंह, रविशंकर सिंह, अजय सिंह, आनंद कुमार सिंह, संजीव सिंह, राजीव कुमार सिंह, बसंत कुमार सिंह, संजीव सिंह, राजीव कुमार सिंह, बसंत कुमार सिंह, धनंजय सिंह, चंद्रशेखर सिंह, हरेराम सिंह, मनोज कुमार सिंह, संजय सिंह आदि ने मेहनत की.