जमशेदपुर: कोहरे के कारण दिल्ली-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस और छपरा-टाटा एक्सप्रेस सोमवार को छह-छह घंटे लेट चली. इस कारण चार हजार से ज्यादा यात्रियों को परेशानी ङोलनी पड़ी. इसके अलावा टाटानगर होकर चलने वाली दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, जनशताब्दी और इस्पात एक्सप्रेस लगभग दो-दो घंटे लेट चलकर टाटानगर पहुंची.
स्टील के इंजन में गड़बड़ी, आधा घंटा लेट
जमशेदपुर. टाटानगर से हावड़ा के बीच सुबह में चलने वाली स्टील एक्सप्रेस के इंजन में अचानक खराबी आ गयी. जिससे सोमवार को यह ट्रेन आधा घंटे लेट टाटानगर से खुली. इससे ट्रेन के आम यात्री परेशान हुए.