जमशेदपुर: आंध्रा एसोसिएशन, कदमा के प्रबंधकने आंध्रा स्कूल के मैनेजर दामोदर राव को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डय़ूटी में लापरवाही बरतने और ऑफिस केकर्मचारियों के साथ गलत व्यवहार करने के कारण उन पर कार्रवाई की गयी है. यह कार्रवाई तीन-चार दिन पहले ही की गयी है.
इधर विपक्ष ने पी भानुमूर्ति टीम पर दामोदर राव के खिलाफ बदले की भावना से की गयी कार्रवाई करार दिया है. एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष केवीआर मूर्ति, महासचिव वाइवी राजशेखर ने इस कार्रवाई पर कड़ी आपत्ति जतायी है. साथ ही कहा कि सरोजा के बाद दामोदर राव को निशाना बनाया गया है.