शहर के विकास की फिल्म है चौरंगा लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर दलित लड़के की कहानी को बयां करती शहर के डायरेक्टर विकास रंजन मिश्र की फिल्म चौरंगा भारत में तो झंडा गाड़ चुकी है, अब विदेशों में भी परचम लहराने वाली है. 10 से 17 दिसंबर को दुबई में होने वाले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2014, सिनेमा ऑफ द वर्ल्ड में चौरंगा नॉमिनेट की गयी है. यह फिल्म दुबई में 14 और 16 दिसंबर को दिखायी जायेगी. परसुडीह के रामानुज दत्ता ने फिल्म में सिनेमेटोग्राफी की है. जो फिलहाल मुंबई में रहते हैं. विकास करीम सिटी कॉलेज के मास कॉम के स्टूडेंट रह चुके हैं. फिल्म- चौरंगानिर्देशक व स्क्रप्टि राइटर- विकास रंजन मिश्रासिनेमेटोग्राफर – रामानुज दत्ता प्रोड्यूसर- ओनिर और संजय सूरीसमय – 88 मिनटचौरंगा के नाम कई अवॉर्डइस फिल्म ने 16वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल के दौरान अवॉर्ड अपने नाम किया था. फिल्म ने गोल्ड कंपीटीशन में भी बेस्ट फिल्म इन इंडिया का इनाम जीता. इसी तरह मियामी में हुए फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन गेट वे ऑफ इंडिया अवॉर्ड अपने नाम किया. सच्ची कहानी पर आधारित है फिल्म फोन पर बातचीत में विकास ने बताया कि यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. इसका आइडिया एक खबर पढ़ने के दौरान आया. फिल्म में जाति उत्पीड़न को दिखाया गया है. कोटविकास रंजन मिश्र हमारे यहां मास कॉम के पहले बैच का स्टूडेंट रह चुका है. शुरुआत से ही उस पर निर्देशक बनने का जुनून सवार था. फिल्म चौरंगा में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलती है. हम फिल्म का भारत में रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. -नेहा तिवारी, एचओडी, मास कॉम, करीम सिटी कॉलेज
Advertisement
दुबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चौरंगा शामिल
शहर के विकास की फिल्म है चौरंगा लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर दलित लड़के की कहानी को बयां करती शहर के डायरेक्टर विकास रंजन मिश्र की फिल्म चौरंगा भारत में तो झंडा गाड़ चुकी है, अब विदेशों में भी परचम लहराने वाली है. 10 से 17 दिसंबर को दुबई में होने वाले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2014, सिनेमा ऑफ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement