तसवीर सीकेपी 7-15 में प्रमाण पत्र के साथ कराटेकार व डीएससी श्री चौरसियाचक्रधरपुर. रेलवे अधिकारी कल्ब में धम्मिका काई शितो रियू कराटे डो एसोसिएशन ऑफ झारखंड, चक्रधरपुर इकाई द्वारा दो दिवसीय ब्लैक बेल्ट कराटे ग्रेडिंग परीक्षा का प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त (डीएससी) अरुण कुमार चौरसिया द्वारा ग्रेडिंग में उत्तीर्ण बच्चों को ब्लैक बेल्ट एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. ब्लैक बेल्ट पाने वालों में विनिता गोडसोरा, जयंती बागे, ज्योति बेसरा, सीमा हेंब्रम, एलिस्टर बहादुर, रवींद्र बेसरा, मथुरा कुंकल, रोहित सिंह, घनश्याम महतो, आकाश महतो, आकाश पाल, अभिमन्यु कैवर्त, अजय कुंभकार व शैलेश बोदरा शामिल हैं. श्री चौरसिया ने कहा कि शिक्षा व खेल के क्षेत्र में लक्ष्य निर्धारित करें, सफलता जरूर मिलेगी. ग्रेडिंग में चक्रधरपुर के अलावा चाईबासा, सीनी एवं जमशेदपुर के प्रतिभागी शामिल थे. ग्रेडिंग समारोह में मुख्य प्रशिक्षक एम विजय कुमार, हरि नारायण, लालिया महतो, चांदनी सुंडी, केएल नारायण आदि मौजूद थे. मालूम हो कि छह दिसंबर को रेलवे अधिकारी क्लब में ब्लैक बेल्ट कराटे ग्रेडिंग परीक्षा आयोजित की गयी थी. इसमें पुरुष 10 व चार महिला प्रतिभागी मंे शामिल हुए थे. इनमें सभी कराटेकार ब्लैक बेल्ट परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे.
Advertisement
14 कराटेकारों को मिला ब्लैक बेल्ट
तसवीर सीकेपी 7-15 में प्रमाण पत्र के साथ कराटेकार व डीएससी श्री चौरसियाचक्रधरपुर. रेलवे अधिकारी कल्ब में धम्मिका काई शितो रियू कराटे डो एसोसिएशन ऑफ झारखंड, चक्रधरपुर इकाई द्वारा दो दिवसीय ब्लैक बेल्ट कराटे ग्रेडिंग परीक्षा का प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त (डीएससी) अरुण कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement