जमशेदपुर: उपायुक्त अमिताभ कौशल ने कहा कि खुले में शौच करने से अब हर गांव मुक्त होगा, इसके लिए योजना को पारदर्शी तरीके से धरातल पर उतारा जायेगा. बिष्टुपुर जी टाउन क्लब में निर्मल भारत अभियान के तहत आयोजित कार्यशाला के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सरकार से मिले फंड का सदुपयोग अहम है.
इससे पूर्व उपायुक्त, जिला परिषद अध्यक्ष सोनिया सामंत, यूनिसेफ के वरीय अधिकारी सोमनाथ बसु ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया. सोनिया सामंत ने कहा कि जिले के 231 पंचायत में निर्मल भारत अभियान को सफल बनाने में सभी निर्वाचित प्रतिनिधि सहयोग करें.
यूनिसेफ (वास) के विशेषज्ञ सोमनाथ बसु ने कहा कि आम लोगों को मानवीय सोच बदलने की जरूरत है. कार्यशाला में सूचना, शिक्षा एवं संचार से निर्मल भारत अभियान को सफल बनाने की रणनीति बनाने के लिए सरल उपाय गये. मंच का संचालन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जमशेदपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रघुनंद शर्मा ने किया.