जमशेदपुर: ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी राजा उर्फ वसीम (25) ने फांसी लगा कर जान दे दी. परिजनों के मुताबिक मेडिकल दुकानदार की प्रताड़ना से तंग आकर राजा ने जान दी है. पुलिस ने राजा के पैंट से एक मोबाइल तथा नींद की दो गोलियां बरामद की हैं.
मरने से पहले उसने एक गोली खायी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक राजा वारिस मेडिकल दुकान में काम करता था. उसने निजी कारणों से काम छोड़ दिया. वह दूसरी दवा दुकान में काम करने लगा.
इस पर वारिस मेडिकल के मालिक ने उसे काम से हटवा दिया और अपनी दुकान में पुन: काम करने का दबाव बनाया. राजा ने तीसरी दवा दुकान में काम पकड़ा, तो वारिस मेडिकल के मालिक ने वहां से भी उसे हटवा दिया. मंगलवार सुबह वारिस मेडिकल का मालिक राजा के घर गया और उसे दुकान में काम करने का दबाव बनाया. इसे लेकर काफी बहस हुई. कुछ देर बाद दुकानदार चला गया. राजा की मां गरीब नवाज कॉलोनी में बाजार करने चली गयी. छोटी बहन व भाई स्कूल चले गये. तभी राजा घर में फंदे से झूल गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. परिजनों का आरोप है कि पहला मालिक राजा से घर का भी काम कराता था.
वेल्डिंग मिस्त्री ने लगायी फांसी
जमशेदपुर त्न मानगो के जाकिरनगर रोड नंबर दो निवासी मो फैय्याज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह वेल्डिंग मिस्त्री था.