जमशेदपुर: मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित प्रतिमा मेडिकल दुकान पर बुधवार की रात पौने आठ बजे बाइक पर सवार अपराधियों ने एक राउंड फायरिंग की.
गोली ग्लास को छेदती हुई आरपार हो गयी. बाइक के पीछे बैठे युवक ने मुंह मफलर बांधा था तथा बाइक चला रहा युवक टोपी पहने हुए था. गोली दुकान पर बैठे मो जुल्फकार के घुटने के सामने से पार हो गयी. घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. दुकानदार मो निसार भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता है. सूचना पाकर मानगो पुलिस पहुंची. पुलिस ने घटना स्थल से खोखा बरामद किया है. इधर सूचना पाकर भाजपा प्रत्याशी सरयू राय, भाजयुमो के विकास सिंह पहुंचे. नेताओं ने घटना की जानकारी ली. घटना के बाद काफी संख्या में भीड़ जुट गयी थी.
पुराने व बूथ पर हुए विवाद पर पुलिस की नजर
दुकानदार निसार ने बताया कि उसका छोटा भाई मो जुल्फकार दुकान में था. दुकान के अंदर काउंटर पर खड़ा होकर दोस्त विजय से बातचीत कर रहा था. इसबीच बाइक पर दो युवक आये और गोली चलाकर फरार हो गये. उन्होंने बताया कि 15-20 दिनों पहले दो युवक दुकान पर आये थे. बिना परची के कोरेक्स लेना चाहते थे. नहीं देने पर धमकी देते हुए चले गये थे. इसके अलावा 2 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के दिन जवाहरनगर रोड नंबर 9 में बूथ नंबर 245-246 में कांग्रेस के समर्थकों द्वारा बोगस वोट डालने का विरोध किया था. इसको लेकर बूथ में उसका विवाद भी हुआ था. पुलिस दोनों बिंदु पर जांच कर रही है.