जमशेदपुर: मुख्यालय 1 डीएसपी वीरेंद्र प्रसाद यादव थाना विहीन हैं, उन्हें किसी भी थाने की जिम्मेवारी नहीं सौंपी गयी है. जिले में दो नये पद सृजित होने के बाद यह स्थिति बनी है. पहले मुख्यालय 1 डीएसपी के अधीन मानगो, आजादनगर, उलीडीह, एमजीएम, पटमदा, कमलपुर और बोड़ाम थाना क्षेत्र था. डीएसपी यादव इन थानों को देख रहे थे. मगर पटमदा में डीएसपी का पद सृजित करने के साथ इन थानों की जिम्मेवारी उन्हें सौंप दी गयी.
अभी अमित कुमार इन थानों को देख रहे हैं. जिले में सीसीआर डीएसपी को छोड़ कर अन्य के जिम्मे कई थाने हैं. उन पर काम का बहुत दबाव है. मगर श्री यादव को अभी कहीं की जिम्मेवारी नहीं सौंपी गयी है. डॉ अजय कुमार के बाद से थी व्यवस्थात्नपूर्व एसपी डॉ अजय कुमार व अनिल पालटा के समय पीसीआर डीएसपी (मुख्यालय 1) के कार्य क्षेत्र में कुछ बदलाव हुए थे.
उसके बाद से बनी व्यवस्था अब तक कार्यरत थी. बिष्टुपुर थाना क्षेत्र डीएसपी पीसीआर के अधीन था, जो अब बदल कर सीसीआर हो गया है. घाटशिला अनुमंडल के सभी थाना की जिम्मेवारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पर थी. मगर अब मुसाबनी डीएसपी का नया पद सृजित कर छह थाना क्षेत्र उन्हें सौंपा गया. डीएसपी मुख्यालय 1 का पद बिना काम और बिना थाना तथा बिना क्षेत्र का रह गया है.