आदित्यपुर: सरायकेला-खरसावां जिला योजना समिति में नप आदित्यपुर के तीन सदस्यों का चुनाव चार जुलाई को होने की पूरी संभावना है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. चुनाव के लिए एडीसी सीके सिंह, पंचायती राज पदाधिकारी बीरेंद्र चौबे व पीआरडी उमा महतो चुनाव पदाधिकारी बनाये गये हैं.
नप आदित्यपुर का चुनाव होने के कारण पूर्व के तीन सदस्यों का स्थान रिक्त हो गया है. समिति में कुल 20 सदस्यों में से 15 का चुनाव नप, जिप से किया जाता है, शेष पदेन अधिकारी होते हैं. इस समिति के अध्यक्ष जिला के प्रभारी मंत्री, सचिव जिला के डीसी व अन्य लोग होते हैं.
पूर्व में छह लोग चुनाव लड़े थे
समिति में सदस्य बनने के लिए पूर्व में आदित्यपुर नप के छह पार्षद चुनाव लड़े थे. जिसमें पुरेंद्र नारायण सिंह, राजरानी महतो, सचिन कुमार, सुधीर चौधरी, धनंजय कुमार व अजय कुमार सिंह शामिल थे.