जमशेदपुर : साहिल क्रियेशन द्वारा हिंदी फिल्म ‘फौलाद के रंग’ का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए रविवार को होटल ग्रांड में ऑडिशन रखा गया है. ऑडिशन सुबह आठ से शाम पांच बजे तक चलेगा.
संस्था के विवेक कुमार सिंह ने आजाद मार्केट में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया शहर के कलाकारों को लेकर ही फिल्म बनायी जायेगी. फिल्म मुख्य रूप से नक्सली समस्या पर आधारित है तथा इसके माध्यम से लोगों को नक्सली समस्या का समाधान बताया जायेगा. फिल्म झारखंड की क्षेत्रीय भाषा में भी बनायी जायेगी.