10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला के लिए चुनाव की खबर

बन्ना ने 10 लाख व दुलाल ने सवा 9 लाख किये खर्चवरीय संवाददाता, जमशेदपुर प्रत्याशियों के खर्च के तीसरे चरण के दूसरे दिन व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग को 21 प्रत्याशियों ने खर्च का ब्योरा दिया. बहरागोड़ा विधानसभाप्रत्याशी दलखर्च दिनेशानंद गोस्वामीभाजपा 1,84,159गोपीनाथ मुंडाआमरा बंगाली 41, 246धीरेंद्र नाथ बेरासपा 45, 190 सनत कुमार महतो सीपीआइ 88, 362 […]

बन्ना ने 10 लाख व दुलाल ने सवा 9 लाख किये खर्चवरीय संवाददाता, जमशेदपुर प्रत्याशियों के खर्च के तीसरे चरण के दूसरे दिन व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग को 21 प्रत्याशियों ने खर्च का ब्योरा दिया. बहरागोड़ा विधानसभाप्रत्याशी दलखर्च दिनेशानंद गोस्वामीभाजपा 1,84,159गोपीनाथ मुंडाआमरा बंगाली 41, 246धीरेंद्र नाथ बेरासपा 45, 190 सनत कुमार महतो सीपीआइ 88, 362 गणेश पोद्दार बसपा अनुपस्थित—————–घाटशिला विधानसभा गीता मुर्मूझाविमो अनुपस्थित दुलाल चंद्र हांसदासीपीआइ 37,874 बाबू लाल मुर्मू निर्दलीय 22,400 कान्हु सामंत निर्दलीय अनुपस्थितसिंड्रेला बलमुचु कांग्रेस अनुपस्थित विमल मुंडा निर्दलीय 17, 054———————पोटका विधानसभामेनका सरदारभाजपा 4, 94, 628गणेश टुडू अभाझापाअनुपस्थित नरेश मुर्मूसपा अनुपस्थितअमूल्य सरदारनिर्दलीय 42, 381सागर बेसरा निर्दलीय अनुपस्थित———————जुगसलाई विधानसभा मंगल कालिंदीझामुमो 1, 65, 542 रमेश मुखी सीपीआइ 60,299 देबू लाल सहिस जभासपाअनुपस्थित मोहन लाल रजक आमरा बंगालीअनुपस्थितदुलाल भुइयां कांग्रेस 9, 29,285 उमा शंकर परिहारबमुपा 50, 562——————–जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा कमलजीत कौर गिल झामुमो 3, 90, 915 पुष्पा बोयपायी आमरा बंगाली 58,863 प्रशांत कुमार जभासपा17, 718 राजेश कुमार झा निर्दलीय 77, 148——————-जमशेदपुर पश्चिम विधानसभाबन्ना गुप्ता कांग्रेस 10, 01,730.60 महमूद अली बसपा 85, 883 संजीव आचार्या जभासपा60, 700 मो उमर निर्दलीय 60, 947

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें