जमशेदपुर: जेम्को, आजाद बस्ती में हुई गुरुप्रीत कौर की मौत के मामले में सोमवार को जेएम एसके सिंह की अदालत में उसके बेटे की गवाही हुई. गुरुप्रीत के साढ़े 3 वर्षीय पुत्र ने अदालत को बताया कि उसकी मां को पिता ने मारा था.
मंगलवार को बड़बिल से आये गुरुप्रीत के पिता गुरुचरण सिंह, भाई परमजीत सिंह सहित अन्य रिश्तेदार पहुंचे थे. परिजनों ने पुलिस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि शिकायत के बावजूद 302 के तहत मामला दर्ज नहीं हुआ, बल्कि 304 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
क्या है मामला
जेम्को, पंजाबी लेन निवासी हरछिंदर सिंह की पत्नी गुरुप्रीत कौर की गुरुवार रात टेल्को अस्पताल में मौत हो गयी थी. हरछिंदर के अनुसार गुरुप्रीत ने फांसी लगा ली थी, उसे वह स्वयं टेल्को अस्पताल लेकर गये थे, जहां उसकी मौत हो गयी. वहीं गुरुप्रीत के परिजनों ने आरोप लगाया था कि उसकी हत्या की गयी है. जिसके बाद सिटी एसपी कार्तिक एस ने जांच कर मामला दर्ज करने का निर्देश दिया था. मेडिकल बोर्ड की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम हुआ था. 2009 में गुरुप्रीत की शादी 2009 में हरछिंदर से हुई थी.