जमशेदपुर: गोलमुरी के व्यवसायी विनोद अग्रवाल की हत्या के मामले में पुलिस ने धातकीडीह निवासी अपराधी कल्लू घोष तथा उसके साथी कलीमुद्दीन को उठाया है. कल्लू घोष एक माह पूर्व जेल से छूटा था. दोनों को बिष्टुपुर थाना में रखकर पूछताछ की जा रही है.
कल्लू घोष आजसू पार्टी का दामन थामने वाला है. वहीं दूसरी तरफ खड़गपुर से गिरफ्तार कर लाये गये इफ्तेखार वारसी उर्फ बड़ा चीनी से की गयी पूछताछ में कुछ भी हाथ नहीं लगा है. पुलिस बड़ा चीनी से अन्य कई बिंदुओं पर भी पूछताछ कर रही है. इसकी जानकारी एसएसपी रिचर्ड लकड़ा ने दी. उन्होंने कहा कि व्यवसायी मामले में पुलिस को जिन-जिन बिंदुओं पर जांच करनी थी, उसमे जांच चल रही है. जांच के बाद ही सभी अपराधियों को जेल भेजा जायेगा.
व्यापारी सूचना दे, हम सुरक्षा देने को तैयारत्नएसएसपी रिचर्ड लकड़ा ने ‘प्रभात खबर’ को बताया है कि व्यापारी को यदि किसी भी तरह से धमकी मिलती है या सुरक्षा की आवश्यकता है तो वे उनसे संपर्क करें. पुलिस हर हाल में सुरक्षा मुहैया करायेगी. व्यापारी का नाम गुप्त रखा जायेगा. यदि वह मामला दर्ज नहीं करना चाहते हैं तो पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई करेगी.