जमशेदपुर: निर्धन छात्र रमेश ठाकुर को आइआइटी से बी-टेक की पढ़ाई करने में सहयोग के लिए सांसद डॉ अजय कुमार समेत शहर के शिक्षाविद भी आगे आ रहे हैं. जेइइ एडवांस में 1075 वां रैंक हासिल करनेवाले इस छात्र के संघर्ष की कहानी प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद यहां के बुद्धिजीवियों ने पढ़ाई के लिए उसे आर्थिक सहयोग देने का आश्वासन दिया है.
शुक्रवार को सांसद डॉ अजय कुमार ने अपने कार्यालय में रमेश से मुलाकात की और उसे प्रोत्साहित किया. साथ ही पढ़ाई में पैसे की कमी नहीं होने देने की बात कही.
इस दौरान ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए रमेश को कोचिंग देनेवाले मिटजी के निदेशक कृष्णा बनर्जी को बधाई दी. रमेश को वनविभाग के अधिकारियों ने भी संयुक्त रूप से नकद 12 हजार रुपये का सहयोग किया. इनमें वन संरक्षक जमशेदपुर, संजीव कुमार, गुमला के नरेंद्र प्रसाद, वन संरक्षक पदाधिकारी संजय कुमार,चाकुलिया के सिद्धेश्वर हांसदा और मानगो के अशोक कुमार दूबे शामिल हैं.