जमशेदपुर: भारत स्वाभिमान के संगठन मंत्री अजरुन शर्मा ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान द्वारा संचालित नि:शुल्क योग कक्षाओं का निरीक्षण किया.
कक्षाओं में साधकों की उपस्थिति व योग के प्रति दिलचस्पी देखते हुए उन्होंने उम्मीद जतायी कि जल्द ही जमशेदपुर शहर योगमय हो जायेगा.
श्री शर्मा ने गांधी घाट, सूर्य मंदिर सिदगोड़ा, सिदगोड़ा पार्क, सिदगोड़ा बागान मंदिर, गोलमुरी पार्क, क्रिएशन क्लब टेल्को एवं जेपी स्कूल शंकोसाई का निरीक्षण किया. वहां क्रमश: योग शिक्षक लालूराम, विजय कुमार उपाध्याय, एसएसपी सिन्हा व तपेश्वर खान, राजमोहन दूबे, सूर्यन सिंह व चैन सिंह, राजेश शर्मा, अविनाश व इंद्रपाल वर्मा और नीतू शर्मा साधकों के साथ योग एवं आसन करते देखे गये.