13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काशीडीह हाइस्कूल में वार्षिक मॉडल मेकिंग एग्जिबिशन

फोटो दूबे जी लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर काशीडीह हाइस्कूल में वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के पहली क्लास से लेकर बारहवीं तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. पहले क्लास से लेकर पांचवीं तक के बच्चों ने भारतीय एकता और अखंडता के साथ-साथ भारतीय संस्कृति को अपने मॉडलों के जरिये पेश किया. बच्चों ने देश […]

फोटो दूबे जी लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर काशीडीह हाइस्कूल में वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के पहली क्लास से लेकर बारहवीं तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. पहले क्लास से लेकर पांचवीं तक के बच्चों ने भारतीय एकता और अखंडता के साथ-साथ भारतीय संस्कृति को अपने मॉडलों के जरिये पेश किया. बच्चों ने देश के अलग-अलग प्रांतों की सांस्कृतिक और भौगोलिक विरासत को पेश किया. बच्चों ने झारखंड के छऊ नृत्य से लेकर गुजरात के व्यंजन को भी दिखाया.मॉडलों को सराहा सीनियर क्लास के बच्चों ने आर्ट, इंगलिश, मैथ्स, फीजिक्स, बायो और केमेस्ट्री से संबंधित मॉडल पेश किये. इसमें बच्चों ने पावर हाउस से लेकर मोटर से चलने वाले कई उपकरणों के मॉडलों को प्रदर्शित किया. मॉडल प्रदर्शनी का उद्घाटन जेम फाउंडेशन की मैनेजिंग ट्रस्टी रुचि नरेंद्रन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों की कल्पना और उसे धरातल पर उतारने की तकनीक की सराहना की और कहा कि इसी तरह से बच्चों में सृजनशीलता का विकास होता है और इस तरह के आयोजन किये जाने पर बल दिया. इस मौके पर काशीडीह हाइ स्कूल के प्रिंसिपल फ्रांसिस जोसफ, जुस्को साउथ पार्क की प्रिंसिपल शोभना डे, जुस्को स्कूल कदमा की प्रिंसिपल झुमझुमी नंदी, जेम फाउंडेशन के एडमिनिस्ट्रेटर ए एफ मेडॉन समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे. सभी सफल बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें