जमशेदपुर: आकाशदीप प्लाजा परिसर स्थित एसटू/2 फ्लैट में ठहरे युवक-युवतियों द्वारा ईल हरकत करने की सूचना के बाद डीएसपी कन्हैया उपाध्याय, केएन चौधरी के नेतृत्व में छापामारी की गयी. फ्लैट से चार युवतियां तथा पांच युवकों को पुलिस ने पकड़ा. मौके से शराब की बोतल व नशीले पदार्थ जब्त किये गये.
पुलिस को जांच में पता चला कि फ्लैट युवराज बिल्डर के नाम से है. जानकारी के मुताबिक छापामारी से पूर्व प्लाजा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने युवक-युवती के ईल हरकत का विरोध किया, तो युवकों ने उनकी पिटाई कर दी.
जिससे सुरक्षाकर्मी राजेश, बहादुर तथा मृदुल प्रमाणिक घायल हो गये. युवकों ने सुरक्षा कंपनी के मालिक के भाई सोनू तिवारी की भी पिटाई कर दी थी. लोगों से सूचना पाकर पुलिस ने छापामारी की. पड़ोसियों के मुताबिक फ्लैट में कुछ माह तक एक महिला अकेली रहती थी. इसके बाद बिल्डर का छोटा भाई रॉनी अपने दोस्तों के साथ रहने लगा. पिछले चार माह से रॉनी के साथ कुछ युवक-युवतियां यहां आकर ठहरने लगे थे.
पड़ोसियों के अनुसार फ्लैट के अंदर काफी शोर होता था, डांस, म्यूजिक तथा डिस्को थेक की तरह आवाज आती थी. इस बारे में कई बार शिकायत के बावजूद फ्लैट में युवक-युवतियों का आना जारी था.