जमशेदपुर: राजेंद्र विद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. स्कूल परिसर के साथ-साथ आसपास के इलाके को पूरी तरह से कैमरे से कवर कर दिया गया है. पहले चरण में स्कूल में कुल नौ सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. दूसरे चरण में इसे क्लास रूम में भी लगाया जायेगा.
क्यों पड़ी जरूरत
स्कूल के बाहर कई संदिग्ध युवक भी खड़े रहते हैं. पिछले दिनों स्कूल के बाहर मारपीट की घटना हो चुकी है. सीसीटीवी कैमरे लगने से अब किसी घटना को पहले रोका जा सकता है. स्कूल गेट के बाहर स्कूटी और बाइक भी लगे रहते हैं.