चाईबासा: नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें कहा जाता है कि इनकी कोई बड़ी योजना नहीं है. शौचालय बनवा रहे हैं, तो क्या कर रहे हैं. मैं छोटे काम कर बड़ा असर दिखाना चाहता हूं. क्या माता-बहनों को खुले में शौच जाना चाहिए. शौचालय जाने के लिए अंधेरा का इंतजार करना पड़ता है. हर घर में शौचालय हो और लोगों को शौचालय का इस्तेमाल करने की आदत हो. इस दिशा में काम कर रहे हैं. हमारी सरकार कांग्रेस की तरह नहीं कि बड़ी-बड़ी बातें कर छोटे काम करें. सबके घरों में बिजली, पानी, इलाज की व्यवस्था करना चाहता हूं. आदिवासी परिवार बड़ा बंगला नहीं चाहता है, सिर्फ मूलभूत सुविधाएं चाहता है. इसे हम जरूर पूरा करेंगे.
चायबासा से इस चायवाले का काफी गहरा नाता है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चाईबासा में अपने भाषण की शुरुआत निराले अंदाज में की. उन्होंने चाईबासा को चायबासा कहा और कहा कि मैं भी चायवाला हूं, इस प्रकार मेरा और यहां की जनता का नाता काफी गहरा है.
वाजपेयी जी ने बनाया आदिवासी मंत्रालय
श्री मोदी ने कहा कि भाजपा ही एक मात्र पार्टी है, जो आदिवासी कल्याण में काम करती रही है. प्रधानमंत्री बनने के बाद अटल बिहारी वाजपेयी ही ऐसे प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने आदिवासी मंत्रलय बनाया. उससे पहले तक कांग्रेस की सरकारों ने तो आदिवासियों के हित में कोई काम नहीं किया.
झारखंड के लोगों को झारखंड में ही नौकरी मिले
नरेंद्र मोदी ने कहा कि झारखंड के लोगों को झारखंड में ही नौकरी मिले, यह भाजपा की सरकार सुनिश्चित करेगी. आज लोगों को यहां से हजारों मील दूर जाकर नौकरी करनी पड़ती है. परिवार को छोड़कर लोग नौकरी करते हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि यहां के लोगों को अपने घर पर ही रोजगार मिले. इसके लिए मेक इन इंडिया का नारा दिया है.
सिंचाई व जनधन योजना का लाभ सबको मिला
पीएम ने कहा कि किसानों को अगर पानी मिल जाये, तो जमीन से सोना निकाल सकते हैं. सिंचाई की कोई योजना ही नहीं थी. हमने प्रधानमंत्री सिंचाई परियोजना शुरू किया. इससे हर गांव में डैम, नदी जोड़ने या किसी भी तरह से पानी पहुंचाया जायेगा. उन्होंने कहा कि कोई गरीब बैंक जाने की सोच भी नहीं सकता था, लेकिन हमने गरीबों के लिए बैंक एकाउंट खोलने का काम शुरू किया. जनधन योजना का लाभ सबको मिलने लगा है और एक लाख का बीमा भी मिल रहा है.
दूसरे नेताओं को सुनने को तैयार नहीं थे लोग
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा, पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने भीड़ को संबोधित किया. जब तक मोदी नहीं आये थे तब तक सभी नेताओं को लोगों ने सुना, लेकिन मोदी के आने के बाद जनता दूसरे किसी नेता को सुनने को तैयार नहीं थी.
क्या कांग्रेस ने सड़क बनायी थी, हमने खोद दिया क्या..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 60 साल तक देश पर राज करने वाली कांग्रेस ने जनता के लिए कुछ नहीं किया. आज हमसे छह माह के काम का हिसाब मांग रही है. आरोप लगा रही है कि हमने कुछ नहीं किया. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या कांग्रेस ने स्वास्थ्य केंद्र बनाया था, उस पर हमने ताला मार दिया है क्या. क्या कोई सड़क बनायी थी, उसको हमने खोद दिया है क्या. कहीं बिजली का कनेक्शन दिया था, जिसका स्वीच हमने बंद कर दिया है क्या. उन्होंने कहा कि जनता ने एक बार हिसाब लिया है और झारखंड में भी हिसाब जरूर लेगी.
हजारों वाहनों से पहुंचे थे लोग
सभा में हजारों वाहन से लोग पहुंचे थे. जिले के लगभग सभी पंचायतों से लोग आये थे. सिंहपोखरिया से गितिलपी, टाटा-चाईबासा बाइपास मोड़ तथा तुईबीर से तांबो चौक तक गाड़ियों का काफिला लगा हुआ था.