– पानी, बिजली, सड़क का मुद्दा हमेशा झाविमो ने उठाया उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झाविमो प्रत्याशी हाजी फिरोज खान ने कहा कि आज जो राजनेता विकास की बातें करते हैं, उनसे मैं पूछना चाहता हूं कि मानगो के लोगों की सुविधाआंे को लेकर किसने आंदोलन किया. झाविमो एकमात्र ऐसा दल था, जो हर वक्त लोगों के सुख-दुख में साथ रहा. मानगो में बिजली, पानी, सड़क का मुद्दा झाविमो उठाता रहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पानी टंकी से लेकर एनएच के मामले को लेकर धरना दिया. आज स्थिति हो गयी, माल नवाब का और मिरजा खेले होली. जनता सब जानती है, समय आ गया है अब ऐसे भ्रष्ट लोगों का फैसला होकर रहेगा. श्री खान ने कहा कि वे बाबूलाल मरांडी के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने जमीनी कार्यकर्ता को पार्टी का टिकट प्रदान किया. इसके लिए कौम के लोगों ने भी उन्हंे साधुवाद दिया है. इस दौरान झाविमो प्रत्याशी हाजी फिरोज खान ने बगानशाही, आजादनगर, ग्रीनवैली, जवाहरनगर व गांधी मैदान मानगो के आस-पास जन संपर्क अभियान चलाया. अभियान के दौरान स्थानीय लोगांे ने फिरोज खान को समर्थन देने की बात कही. इससे पूर्व बगानशाही, शास्त्रीनगर, दाईगुट्टू क्षेत्र में हाजी फिरोज खान ने पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया. इसके बाद जवाहनगर स्थित रोड नंबर 10-14 में नुक्कड़ सभा की गयी. इस अवसर पर फकरुद्दीन अंसारी, मोहम्मद लाल, सुहैल, दानिश, सरवर, युसूफ, तनवीर आलम, बशर खान समेत काफी लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
भ्रष्टाचारियों को सबक सिखायेगी जनता : फिरोज खान (25 फिरोज खान)
– पानी, बिजली, सड़क का मुद्दा हमेशा झाविमो ने उठाया उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झाविमो प्रत्याशी हाजी फिरोज खान ने कहा कि आज जो राजनेता विकास की बातें करते हैं, उनसे मैं पूछना चाहता हूं कि मानगो के लोगों की सुविधाआंे को लेकर किसने आंदोलन किया. झाविमो एकमात्र ऐसा दल था, जो हर वक्त लोगों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement