7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा से 12 वर्षों का हिसाब लेगी जनता : सुबोध

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरअभिनेता सह पूर्व सांसद राज बब्बर, पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय, पूर्व सांसद सह कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में सोनारी, साकची, बारीडीह और छोटागोविंदपुर में रोड शो किया. खुली जीप में नेताओं ने जमशेदपुर पश्चिम के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता, जमशेदपुर पूर्वी के प्रत्याशी आनंद […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरअभिनेता सह पूर्व सांसद राज बब्बर, पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय, पूर्व सांसद सह कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में सोनारी, साकची, बारीडीह और छोटागोविंदपुर में रोड शो किया. खुली जीप में नेताओं ने जमशेदपुर पश्चिम के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता, जमशेदपुर पूर्वी के प्रत्याशी आनंद बिहारी दुबे और जुगसलाई के प्रत्याशी दुलाल भुइयां के समर्थन में लोगों से वोट मांगे. अंत में छोटागोविंदपुर स्थित वीर कुंवर सिंह मैदान में सुबोधकांत सहाय ने कहा कि झारखंड की जनता भाजपा से 12 वर्षों का हिसाब लेगी. कांग्रेस की सरकार बनी, तो पिछड़े वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण के साथ इनकम टैक्स नहीं देने वाले को 35 किलो मुफ्त चावल देगी. किसानों को उनके धान का दो हजार रुपये सार्थक मूल्य देगी. गरीब बेटी को मंगलसूत्र व दो लाख की राशि देगी. हर प्रखंड में आइटीआइ केंद्र खोले जायेंगे. छोटागोविंदपुर मंे 12 वर्षों में भाजपा सरकार पेयजल उपलब्ध नहीं करा पायी. चाय वाले से सावधान रहे जनता: राज बब्बरइस मौक पर राज बब्बर ने कहा कि चाय वाले सावधान रहें. पूर्वजों से पूछें इस्ट इंडिया कंपनी भी चाय के माध्यम से देश में आयी थी. 12 वर्ष राज करने वाले पूर्ण बहुमत के लिए जनता से वोट मांग रहे हैं. इस कारण जनता उनके झांसे में नहीं आयेगी और विवेक से कांग्रेस को वोट देगी. इस मौके पर डॉ अजय कुमार ने आम लोगों से आंदोलनकारी दुलाल भुइयां के पक्ष में वोट देने की अपील की. इस मौके पर प्रत्याशी दुलाल भुइयां, आनंद बिहारी दुबे, रामाश्रय प्रसाद ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें