आदित्यपुर: झारखंड को झामुमो व कांग्रेस दोनों मिलकर लूट रहे हैं. एक तरफ साथ सरकार चला रहे हैं, दूसरी ओर अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कांटा मैदान में आयोजित भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की चुनावी सभा में कही. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार बनने से निराशा का वातावरण दूर हुआ. दुनिया में लोग भारत को नये तरीके से जानने व मानने लगे हैं. देश का सम्मान बढ़ा है. झारखंड में भी भाजपा व उनके सहयोगियों की जीत होगी.
मोदी के नेतृत्व में भारत आगे निकला- सुदेश : भाजपा का सहयोगी दल आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आगे निकल गया है. जो देश साथ खड़ा होने से कतराते थे वे दोनों हाथ फैलाये गले लगाने को तैयार हैं. झारखंड की जनता ने मोदी व अमित शाह के नेतृत्व में स्थिर व मजबूत सरकार देने का निर्णय लिया है.
भाजपा को पूर्ण बहुमत दें-विद्युत : जनता अगर सभी सीटें भाजपा की झोली में डालती है, तो निश्चित तौर पर राज्य विकास की ओर अग्रसर हो सकेगा. भ्रष्टाचार मुक्त शासन स्थापित करने के लिए जरूरी है कि भाजपा को पूर्ण बहुमत दें.