जमशेदपुर: एमजीएम थाना अंतर्गत आरवीएस अकादमी गेट के पास छुट्टी के समय छात्रओं के साथ छेड़खानी करनेवालों को स्कूल के ही छात्रों ने पकड़ लिया. उसके बाद उनकी जमकर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया.
अन्य दिनों की तरह बुधवार को भी कपाली के तीन किशोर आरवीएस अकादमी के पास छुट्टी के समय पहुंच छात्रओं के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे. जब स्कूल के ही छात्रों ने इसका विरोध किया तो वे लोग गाली-गलौज करने लगे, लेकिन जब अधिक छात्रों ने उनका विरोध किया तो खुद को घिरता देख वे लोग भागने लगे. भागने के क्रम में तीनों स्कूटी से गिर गये और पकड़े गये.
सूचना के बाद पुलिस भी पहुंच गयी. पुलिस छेड़खानी करने वाले तीनों किशोर को पकड़ कर थाने ले गयी. पुलिस ने स्कूटी को भी जब्त कर लिया. इसके बाद तीनों के अभिभावकों को बुलाकर पुलिस ने डांट-फटकार लगायी और उन्हें छोड़ दिया है. पुलिस के मुताबिक तीनों ने शराब पी रखी थी.