जमशेदपुर: कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जमशेदपुर पश्चिम के झाविमो प्रत्याशी फिरोज खान शनिवार को घाघीडीह जेल से रिहा हो गये. समर्थकों ने उनका स्वागत किया. फिरोज खान सबसे पहले बिष्टुपुर स्थित चूना शाह बाबा मजार पहुंचे. वहां से झाविमो समर्थकों ने जुलूस निकाला.
जुलूस बिष्टुपुर, धातकीडीह, शास्त्रीनगर, कदमा बाजार, साकची गोलचक्कर, पुराना पुरुलिया रोड होते हुए बावनगोड़ा चौक पहुंचा. बावन गोड़ा चौक पर फिरोज खान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा क उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत जेल भेजवाया. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि उन्हें जेल भेजवाने वालों को क्षेत्र की वोट के रूप में जनता मुहंतोड़ जवाब दे.
उन्हें जेल भेजवाने वाले प्रत्याशी को अपनी हार का भय हो गया था जिसके कारण साजिश रच कर उन्हें जेल भेजवा दिया गया. इससे पूर्व हाजी फिरोज खान को शनिवार को एडीजे 3 एसके चंद्रवाही की कोर्ट ने जमानत प्रदान कर दी. फिरोज खान की ओर से वरीय अधिवक्ता तापस मित्र और सुधीर कुमार पप्पू ने बहस की. जमानत मिलने के बाद बेलबांड भरा गया और रिलीज ऑर्डर मिलने के बाद शाम में उन्हें घाघीडीह जेल से मुक्त कर दिया गया. 10 अगस्त 2012 को प्रदर्शन के दौरान डीसी ऑफिस पर पथराव के मामले में पुलिस ने 13 नवंबर को नामांकन के बाद उन्हें गिरफतार किया गया था.