14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील ने हाउसकीपिंग प्रशिक्षुओं का प्लेसमेंट किया

(फोटो है टाटा स्टील 1)वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील ने इंडियन होटल्स तथा प्रथम नामक एक एनजीओ के साथ मिलकर कोलेबिरा में आतिथ्य प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की है. अब तक सेंटर में चार बैच में हाउसकीपिंग प्रशिक्षण आयोजित किया जा चुका है जिसमें से 47 प्रशिक्षुओं को अग्रणी तीन सितारा और पांच सितारा होटलों […]

(फोटो है टाटा स्टील 1)वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील ने इंडियन होटल्स तथा प्रथम नामक एक एनजीओ के साथ मिलकर कोलेबिरा में आतिथ्य प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की है. अब तक सेंटर में चार बैच में हाउसकीपिंग प्रशिक्षण आयोजित किया जा चुका है जिसमें से 47 प्रशिक्षुओं को अग्रणी तीन सितारा और पांच सितारा होटलों में नियोजित किया गया है. बैच के सभी 22 छात्रों को प्रशिक्षण के बाद गोवा स्थित एक पांच सितारा होटल पार्क हयात में 7000 रुपये मासिक वेतन तथा भत्ता के साथ नियुक्ति की पेशकश की गयी है. इनमें से ज्यादातर युवाओं का संबंध पोटका, सरायकेला, गम्हरिया और चाईबासा ब्लॉक से है. सफल प्रशिक्षुओं को प्रस्ताव पत्र देने के लिए आतिथ्य प्रशिक्षण केंद्र कोलेबीरा में एक सम्मान समारोह आयोजित हुआ. टाटा स्टील के चीफ कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी बीरेन भुट्टा व टाटा स्टील के सीएसआर हेड कैप्टन अमिताभ सहित टाटा स्टील स्किल डेवलपमेंट सोसायटी की टीम के सदस्य सफल प्रशिक्षुओं को सम्मानित किए जाने के दौरान उपस्थित थे. जुलाई 2012 में टाटा स्टील स्किल डेवलपमेंट सोसायटी (टीएसएसडीएस) का गठन किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें