जमशेदपुर: एक जनवरी, 2015 से देशभर में रसोई गैस डीबीटीएल योजना लागू हो जायेगी. यह योजना 15 नवंबर, 2014 से देश के 54 जिलों में शुरू हो चुकी है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता के पास आधार नंबर रहना अनिवार्य है. इसके पूर्व यह योजना एक जून, 2013 में शुरू हुई थी. इसके तहत 291 जिलों को कवर किया गया था. उपभोक्ताओं की परेशानियों को दूर कर योजना दोबारा लांच किया जा रहा है.
इसके तहत पहले से योजना में शामिल उपभोक्ता (जिनके बैंक खातों में राशि जा रही थी) को कुछ करने की जरूरत नहीं. इसकी पुष्टि के लिए वे डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू. एमवाइ एलपीजी.आइएन पर सीटीसी की स्थिति देख सकते हैं. इस बार ग्राहक अपने आधार से जुड़े खाते की जानकारी मोबाइल पर प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए सिर्फ स्टार 99 स्टार 99 हैस डायल करें. इसके बाद अपना आधार संख्या दबायें. इसके बाद आपकी राशि किस खाते में जायेगी, इसकी जानकारी मिल जायेगी. अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800233555 पर कॉल करें.
उपभोक्ता सुविधा के लिए संशोधित योजना में बड़े बदलाव
जिन उपभोक्ताओं के पास आधार नंबर नहीं है, उन्हें तीन माह की अनुग्रह राशि मिलेगी. इस दौरान उन्हें रियायती दर पर सिलिंडर प्राप्त होगा. इस अवधि के बाद उन्हें अतिरिक्त तीन माह की अवधि पार्किग पीरियड मिलेगी. इस दौरान उन्हें बाजार दर पर सिलिंडर खरीदना पड़ेगा. उपभोक्ता इस दौरान अगर योजना में शामिल होते हैं, तो उन्हें खपत के अनुसार सब्सिडी की राशि उनके बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी जायेगी. इस योजना में शामिल होने के बाद स्थायी अग्रिम राशि उपभोक्ताओं के बैंक खाते में पहली बुकिंग के बाद और वितरण करने से पहले एक भुगतान किया जायेगा. अग्रिम राशि एलपीजी उपभोक्ता के बाजार मूल्य पर पहली बार रसोई गैस सिलिंडर के भुगतान करने के लिए अतिरिक्त नगद होगी. इस योजना में शामिल होने वाले स्थायी अग्रिम राशि उपभोक्ताओं के लिए यह राशि 568 रुपये निर्धारित की गयी है. जो पहले योजना में शामिल हो चुके हैं और अग्रिम राशि ले चुके हैं. उन्हें दोबारा यह राशि नहीं मिलेगी. इस योजना में सुधार के हिस्से के रूप में, उपभोक्ताओं को अब एस योजना के नामांकन के हर स्तर पर एसएमएस प्राप्त होगा. सभी एलपीजी उपभोक्ता अपने वितरक के पास जाकर इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करें. गैस वितरक के पास फार्म है, उसे भर कर देने पर बैंक से सब्सिडी लिंकअप हो जायेगी.