घाटशिला: प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रचार रथ शुक्रवार को करनडीह, जादूगोड़ा, घाटशिला, मुसाबनी, धालभूमगढ़, बहरागोड़ा आदि क्षेत्रों में पहुंचा. मुसाबनी अस्पताल चौक, घाटशिला स्टेशन चौक, धालभूमगढ़ बस स्टैंड के पास सभा कर प्रभात खबर मतदाता जागरूकता रथ ने लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया.
मुसाबनी माइंस इंटर कॉलेज के अनेक छात्र-छात्रएं संदेश सुनने पहुंचे थे. कई शिक्षक और प्राचार्य एमएम पात्र भी पहुंचे थे. उन लोगों ने भी अपने विचार रखे.
प्रभात खबर के वरीय संपादक (झारखंड) अनुज कुमार सिन्हा ने जागरूकता रथ से संबोधित कर लोगों को जागरूक किया. प्रभात खबर के माध्यम से मतदाताओं को संदेश देते हुए कहा कि अलग राज्य गठन के 14 साल में राज्य का अपेक्षित विकास नहीं हुआ. घाटशिला विस आंदोलनकारियों की धरती है. परंतु उन्हें आज तक उचित सम्मान नहीं मिला. राज्य में स्कूल है, पर मास्टर नहीं है. छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिलती. अच्छे शिक्षण संस्थान नहीं बने. मुसाबनी 14 वषों में बदतर हुई है. 10 हजार लोगों की नौकरी गयी. 450 बेड का अस्पताल बंद हुआ. नियुक्ति बंद है. कई स्कूल बंद हुए. दुर्गति के लिए कोई एक राजनीतिक पार्टी या नेता दोषी नहीं है. हम सब दोषी हैं, क्योंकि हमने मत देने में सतर्कता नहीं बरती. इस मौके पर प्रभात खबर के स्थानीय संपादक रंजीत प्रसाद सिंह, जीएम (एचआर) अंजय शर्मा, प्रसार प्रबंधक प्रशांत कुमार व उप प्रबंधक मोहन चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.