– मतलब निकल जाने के बाद उनके साथ दूध में पड़ी मक्खी की तरह ट्रीट किया गया – गुरुजी को हराने वाले को पार्टी ने दिया टिकटउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झामुमो जिला कमेटी के अध्यक्ष रमेश हांसदा ने शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. वे आगे किस दल में जायेंगे, इस बारे में अगले 24 घंटे में फैसला करेंगे. हालांकि जो संकेत दिये हैं उससे लगता है कि वे भाजपा में जा सकते हैं. साकची आम बागान के पास एक कॉम्प्लेक्स में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री हांसदा ने कहा कि अंतिम समय तक उन्होंने हेमंत सोरेन के संदेश का इंतजार किया, लेकिन जब कोई पहल नहीं हुई, तो साफ हो गया कि संगठन को अब उनकी जरूरत नहीं है. श्री हांसदा ने कहा कि झामुमो अब पैरवीकार-चाटुकारों की पार्टी बनकर रह गयी है. बाहरी और भाड़े के लोगों का साथ लेकर हेमंत सोरेन किचेन कैबिनेट के रूप में काम रहे हैं. श्री हांसदा ने कहा कि उन्होंने अपने नेतृत्व में 40 हजार सदस्य बनाये. मान- सम्मान से समझौता कर पोटका के अलावा दूसरी सीट से भी प्रत्याशी बनने को तैयार था. उन्होंने कहा कि एक समय चंपई सोरेन और रामदास सोरेन हेमंत सोरेन के घोर विरोधी थे, लेकिन आज उनके (रमेश हांसदा) के खिलाफ एक हो गये हैं. संवाददाता सम्मेलन में दलित पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बिमल बैठा भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
झामुमो से रमेश ने दिया इस्तीफा, भाजपा में जाने के संकेत
– मतलब निकल जाने के बाद उनके साथ दूध में पड़ी मक्खी की तरह ट्रीट किया गया – गुरुजी को हराने वाले को पार्टी ने दिया टिकटउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झामुमो जिला कमेटी के अध्यक्ष रमेश हांसदा ने शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. वे आगे किस दल में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement