17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शास्त्रीय मर्यादा भंग होने से आती है अराजकता : डॉ भारत भूषण

(फोटो आयी होगी)श्रीमद् भागवत के चौथे दिन रही नंदोत्सव की धूमलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर भुइयांडीह पटेल नगर स्थित प्रीतम मेमोरियल मैदान में चल रहे श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह के चौथे दिन, बुधवार को नंदोत्सव की धूम रही. आचार्य डॉ भारत भूषण ने अपने प्रवचन के क्रम में श्रीकृष्ण जन्म की कथा प्रस्तुत की, जिसके बाद यज्ञ स्थल […]

(फोटो आयी होगी)श्रीमद् भागवत के चौथे दिन रही नंदोत्सव की धूमलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर भुइयांडीह पटेल नगर स्थित प्रीतम मेमोरियल मैदान में चल रहे श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह के चौथे दिन, बुधवार को नंदोत्सव की धूम रही. आचार्य डॉ भारत भूषण ने अपने प्रवचन के क्रम में श्रीकृष्ण जन्म की कथा प्रस्तुत की, जिसके बाद यज्ञ स्थल पर नंदोत्सव मनाया गया. इससे पूर्व महाराजजी ने आध्यात्मिक चर्चा करते हुए कहा कि पात्रों द्वारा अनुशासन के पालन से ही जीवन सफल होता है तथा यज्ञ सुंदर हो पाता है. शास्त्रीय मर्यादा भंग होने से अराजकता की स्थिति उत्पन्न होती है तथा उसी के बाद भगवान स्वयं अवतार लेकर पुन: व्यवस्था की स्थापना करते हैं. आचार्य जी ने कहा कि दूसरों के धन, संतान एवं स्त्री पर घृत दृष्टि रखने वाले नरक जाते हैं. भक्तराज प्रह्लाद के चरित का बखान करते हुए उन्होंने कहा कि दैत्य एवं असुर कुलों में भी भक्तों की लंबी परंपरा रही है, जिन्होंने धर्माचरण के मानक स्थापित किये. आज प्रवचन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण के लिए पहुंचे. कल शकटासुर उद्धार, तृणासुर उद्धार, यमलासुर उद्धार तथा पूतना उद्धार की कथा का वर्णन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें