को-ऑपरेटिव कॉलेज का कैंप कार्यालय बना पीडब्ल्यूडी का क्वार्टरकैंप कार्यालय में आज से शुरू होगा कामवरीय संवाददाता, जमशेदपुरविधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा को-ऑपरेटिव कॉलेज का अधिग्रहण किये जाने के बाद परीक्षा फार्म भरने व कार्यालय के कामकाज के लिए पीडब्ल्यूडी के क्वार्टर में कॉलेज का कैंप कार्यालय बनाया गया है. सर्किट हाउस एरिया के रोड नंबर-08 स्थित क्वार्टर नंबर-10 में कॉलेज कार्यालय का कामकाज होगा. प्राचार्य डॉ आरके दास ने बताया कि 25 दिसंबर तक के लिए कैंप कार्यालय की व्यवस्था की गयी है. कॉलेज अधिग्रहण के पश्चात उन्होंने झारखंड अधिविद्य परिषद से इंटरमीडिएट का परीक्षा फार्म भरने की बढ़ाने अथवा कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त समय देने का आग्रह किया था. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. इसके बाद छात्र हित को देखते हुए जिला प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की गयी थी. जिला प्रशासन के प्रयास से उक्त कैंप कार्यालय की व्यवस्था की गयी है, जहां सुबह 10.00 से 4.00 बजे तक परीक्षा वितरण व जमा लेने के साथ ही रजिस्ट्रेशन आदि के कार्य भी किये जायेंगे. कैंप कार्यालय में ही कॉलेज का बैंक काउंटर भी शिफ्ट किया गया है.इग्नू ऑफिस भी शिफ्टडॉ दास ने बताया कि 20 नवंबर से कॉलेज परिसर में बाहरी लोगों का प्रवेश आसान नहीं होगा. अत: कॉलेज के शिक्षक-कर्मचारी कॉलेज परिसर न जा कर कैंप कार्यालय में ही आयेंगे. कॉलेज में संचालित इग्नू स्टडी सेंटर भी कैंप कार्यालय में ही शिफ्ट किया गया है. अत: इग्नू में नामांकन के लिए आवेदन फार्म का वितरण व जमा लेने का काम भी कैंप कार्यालय में ही होगा.
Advertisement
को-ऑपरेटिव कॉलेज का कैंप कार्यालय बना पीडब्ल्यूडी का क्वार्टर
को-ऑपरेटिव कॉलेज का कैंप कार्यालय बना पीडब्ल्यूडी का क्वार्टरकैंप कार्यालय में आज से शुरू होगा कामवरीय संवाददाता, जमशेदपुरविधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा को-ऑपरेटिव कॉलेज का अधिग्रहण किये जाने के बाद परीक्षा फार्म भरने व कार्यालय के कामकाज के लिए पीडब्ल्यूडी के क्वार्टर में कॉलेज का कैंप कार्यालय बनाया गया है. सर्किट हाउस एरिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement