फोटो16 केबीआर 3 – दौड़ में शामिल छात्राएं.- प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल मैदान में ‘दूसरा ग्राम पंचायत स्पोर्ट्स मीट’ का आयोजनसंवाददाता, किरीबुरूकिरीबुरू (पश्चिम) पंचायत की मुखिया पार्वती किड़ो के प्रयास से प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल मैदान में आयोजित ‘दूसरा ग्राम पंचायत स्पोर्ट्स मीट’ में काफी कड़े व संघर्षपूर्ण मुकाबले में केंद्रीय विद्यालय प्रथम व प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल द्वितीय तथा अपग्रेड उच्च विद्यालय तीसरे स्थान पर रहा. इस प्रतियोगिता में आसपास के क्षेत्रों के कुल आठ विद्यालयों के सैकड़ों खिलाडि़यों ने भाग लिया. इस दौरान लांग जंप, हाइ जंप, रिले 100, 200, 400 व 1500 मीटर दौड़ समेत अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. पिछले दो वर्षों से किरीबुरू पश्चिम पंचायत के प्रयास से क्षेत्र का यह सबसे बड़ा अंतर विद्यालय स्पोर्ट्स मीट कहा जा रहा है. जिसको सफल बनाने में स्पोर्ट्स से जुड़े प्राय: लोगों का सहयोग मिल रहा है. युवा खिलाड़ी मैदान में पत्थर व घास न होने के कारण परेशान नजर आये. केंद्रीय विद्यालय व प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल में जीत का फैसला आखिरी रिले दौड़ से हुआ. जिसमें 10 अंक लेकर केंद्रीय विद्यालय 155 अंकों के साथ प्रथम व प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल 151 अंकों के साथ दूसरा व तीसरे स्थान पर अपग्रेड उच्च विद्यालय (38 अंक) रहा. बतौर मुख्य अतिथि विजया लक्ष्मी इमा राजू ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया. इस दौरान सुरेश गुप्ता, बी प्रकाश, मुकेश करण, बापी महंती, सूरज सिंह, सामुएल लाफरी, पॉपी मोहंती, सुलेखा राय, लेरे किड़ो आदि दर्जनों मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
केंद्रीय विद्यालय प्रथम व प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल द्वितीय रहे
फोटो16 केबीआर 3 – दौड़ में शामिल छात्राएं.- प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल मैदान में ‘दूसरा ग्राम पंचायत स्पोर्ट्स मीट’ का आयोजनसंवाददाता, किरीबुरूकिरीबुरू (पश्चिम) पंचायत की मुखिया पार्वती किड़ो के प्रयास से प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल मैदान में आयोजित ‘दूसरा ग्राम पंचायत स्पोर्ट्स मीट’ में काफी कड़े व संघर्षपूर्ण मुकाबले में केंद्रीय विद्यालय प्रथम व प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement