रूट — प्रतिदिन — वर्तमान में स्थिति धनाबद, बोकारो – 25 — 05 बंगाल – 23 — 05 ओडि़शा – 05 — 02 बक्सर – 04 — 00 टाटा- रांची – 25 — 15 टाटा बहरागोड़ा – 20- 04 मुजफ्फरपुर – 02 — 00 दरभंगा – 01 — 00 आरा — 04 — 01 पटना — 09 — 03 छपरा, सीवान – 03– 03 नवादा, बिहारशरीफ – 10– 05 जहानाबाद – 08– 07 संवाददाता, जमशेदपुर विधानसभा चुनाव के लिए बसों की धर पकड़ होने से टाटा- रांची सहित बिहार, बंगाल और ओडि़शा मार्ग पर कम बसें चल रही है. टाटा- रांची मार्ग पर आम दिनों की अपेक्षा कम बस चलने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. बस संचालकों का कहना है कि बसों की धर पकड़ होने से यात्रियों की संख्या में भी कमी आयी है. मानगो बस स्टैंड से बिहार जाने वाली लंबी दूरी की बसों को पहले ही पकड़ लिये जाने से भीड़ बढ़ गयी है. रायरंगपुर, कारझिया से शुक्रवार को एक भी बस मानगो बस स्टैंड नहीं पहुंची. यात्री बसों के इंतजार में परेशान दिखे. बहरागोड़ा, घाटशिला, मुसाबनी, पटमदा मार्ग पर भी कमोबेश ऐसी ही स्थिति रही. एक्का- दुक्का बसें चलने से बसों में भीड़ रही. धनबाद- बोकारो मार्ग पर शुक्रवार को भी कम बसें चली. सुबह- सुबह पकड़ा जा रहा बसों को बसों की धर पकड़ तड़के सुबह परिवहन विभाग की ओर से की जा रही है. काली मंदिर, मानगो और डिमना चौक पहुंचते ही बसों के पीछे पुलिस लग जा रही है. शुक्रवार को भी एक दर्जन से ज्यादा बसों को पकड़ गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
बिहार, बंगाल, ओडि़शा मार्ग पर बसों के पहिये थमे
रूट — प्रतिदिन — वर्तमान में स्थिति धनाबद, बोकारो – 25 — 05 बंगाल – 23 — 05 ओडि़शा – 05 — 02 बक्सर – 04 — 00 टाटा- रांची – 25 — 15 टाटा बहरागोड़ा – 20- 04 मुजफ्फरपुर – 02 — 00 दरभंगा – 01 — 00 आरा — 04 — 01 पटना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement