ग्रेजुएट कॉलेज में मतदाता जागरूकता आधारित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजितवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिला प्रशासन से निर्देश पर साकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस में शुक्रवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें बीएड समेत अन्य विभागों की छात्राओं ने भाग लिया. निबंध, क्विज, स्वीप कविता और स्वीप सुझाव प्रतियोगिता हुई. स्वीप सुझाव में प्रथम स्थान पर रही छात्रा सरिता कुमारी ने मतदान को मौलिक अधिकार बनाये जाने का सुझाव दिया. इसकी सबों ने सराहना की. सरिता कुमारी ने बताया कि जिस प्रकार मौलिक अधिकारों का हनन होने पर कानूनी कार्रवाई तक हो सकती है, उसी प्रकार मताधिकार का प्रयोग न करनेवालों के विरुद्ध भी कदम उठाये जाने चाहिए. इस प्रतियोगिता में भारती कुमारी द्वितीय रहीं. निबंध लेखन में निशि प्रथम, सुष्मिता सिन्हा द्वितीय और क्विज में कोमल कुमारी गुप्ता प्रथम व पूजा कुमारी द्वितीय स्थान पर रहीं. इसी प्रकार स्वीप कविता में सुष्मिता कुमारी सिन्हा व पूजा कुमारी क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहीं. प्रतियोगिता की शुरुआत करते हुए प्राचार्या डॉ उषा शुक्ल ने छात्राओं को हर हाल में मतदान करने और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने की सलाह दी. इस आयोजन में कॉलेज की राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ वीणा प्रियदर्शी, सोनाली व अन्य शिक्षिकाओं की सराहनीय भूमिका रही.
BREAKING NEWS
Advertisement
मतदान को मौलिक अधिकार बनाया जाये ( मनमोहन 12,13)
ग्रेजुएट कॉलेज में मतदाता जागरूकता आधारित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजितवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिला प्रशासन से निर्देश पर साकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस में शुक्रवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें बीएड समेत अन्य विभागों की छात्राओं ने भाग लिया. निबंध, क्विज, स्वीप कविता और स्वीप सुझाव प्रतियोगिता हुई. स्वीप सुझाव में प्रथम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement