दो सेटों में नामांकन दाखिल कियावरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दुलाल भुइयां ने दावा किया कि जुगसलाई सीट पर 30 साल बाद कांग्रेस जीत दर्ज करायेगी. वे गुरुवार को भुइयांडीह दुर्गापूजा मैदान में नामांकन से पूर्व कार्यकर्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में पटमदा-बोड़ाम में सिर्फ लूट खसोट हुआ है. भादूडीह रोड, बेलताड़ रोड, रघुनाथपुर रोड, तीन सीमा रोड निर्माण, तालाब निर्माण में भारी गड़बड़ी हुई है. उन्होंने वर्तमान विधायक पर कई गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि जुगसलाई विधानसभा की जनता ने उनपर (दुलाल भुइयां पर) पहले भी विश्वास किया अब आगे भी उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. उन्होंने दावा किया कि झारखंड में अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी और कांग्रेस का मुख्यमंत्री होगा. पूजा-अर्चना कर घर से नामांकन करने निकलेनामांकन के लिए निकलने से पूर्व दुलाल भुइयां ने मां गोसाइमणि देवी, पिता राम प्रसाद भुइयां, जम्मू हनुमान अखाड़ा मंदिर, श्मशान काली, कात्यायनी मां के मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद जिला अध्यक्ष विजय खां, जुगसलाई विधानसभा संयोजक राकेश तिवारी, गंगाधर त्रिपाठी, संजीव प्रकाश, केएन ठाकुर, शशि सिन्हा, छकौड़ी सिंह, परितोष सिंह, सुरेशधारी, खगेंनचंद्र महतो, पवन तिवारी समेत पटमदा, बोड़ाम, पांच पंचायत, छोटागोविंदपुर के कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन के लिए डीसी ऑफिस पहुंचे. उन्होंने दो सेट में नामांकन दाखिल किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
30 साल बाद जुगसलाई से दिलायेंगे कांग्रेस को जीत
दो सेटों में नामांकन दाखिल कियावरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दुलाल भुइयां ने दावा किया कि जुगसलाई सीट पर 30 साल बाद कांग्रेस जीत दर्ज करायेगी. वे गुरुवार को भुइयांडीह दुर्गापूजा मैदान में नामांकन से पूर्व कार्यकर्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में पटमदा-बोड़ाम में सिर्फ लूट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement