14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल से बुलावा थाने श्याम..

जमशेदपुर: चतुर्थ श्री श्याम गुणगान महोत्सव में गुरुवार को भक्ति की रसधार बही. एक से बढ़ कर एक भजनों की प्रस्तुति के बीच श्याम भक्तों ने भक्ति के सागर में गोते लगाये. अग्रसेन भवन साकची में श्री श्याम प्रेमी संघ, गोलमुरी द्वारा महोत्सव का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झाविमो […]

जमशेदपुर: चतुर्थ श्री श्याम गुणगान महोत्सव में गुरुवार को भक्ति की रसधार बही. एक से बढ़ कर एक भजनों की प्रस्तुति के बीच श्याम भक्तों ने भक्ति के सागर में गोते लगाये. अग्रसेन भवन साकची में श्री श्याम प्रेमी संघ, गोलमुरी द्वारा महोत्सव का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झाविमो के केंद्रीय सचिव अभय सिंह व साकची थाना प्रभारी इंदुभूषण उझा उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा श्याम के पूजन एवं अखंड ज्योत के साथ हुआ.

झारसुगड़ा से आये मुकेश दलानी व उनकी पत्नी ने बाबा श्याम की पूजा एवं आरती की. जिसके बाद अलौकिक श्रृंगार और छप्पन भोग का प्रसाद लगा कर बाबा श्याम को प्रसन्न किया गया. फिर भजनों की अमृत वर्षा की गयी.

भजनों की हुई अमृत वर्षा
बिसंवा से आये गायक सौरभ अग्रवाल ने काली कमली वाला मेरा यार है.., दरबार सांवरिया ऐसो सजो प्यारो., दिल से बुलावा थाने श्याम.., सांवरा जो मेरे साथ है.. भजनों के साथ भक्तों को श्याम के रंग में रंग डाला. बीकानेर, राजस्थान के प्रवेश शर्मा ने सांवरियों घनश्याम है, कलयुग को अवतार, सांचा परचा दे रहयो पूज रहयो संसार. जैसे भजन गाये.

वहीं कानपुर के सोनू सुरीला ने अपने दिल का हाल सुनाने आया हूं.., प्रार्थना दिल की बेकार नहीं होगी..,भजनों के साथ भक्तों को झूमने पर मजबूर किया. अंत में कन्या भ्रूण संरक्षण पर बेटी लेकी आयेसी अपणो भाग, क्यों म्हारों बेटी को कोख में.., से लोगों कन्या की रक्षा करने के संदेश दिये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें