जमशेदपुर: सोनारी थाना अंतर्गत ग्वाला बस्ती में घरेलू उपयोग के लिए खोदे गये गड्ढे में गिरने से डेढ़ वर्षीय अंजली कुमारी की मौत हो गयी. वह शंकर यादव की बेटी थी. परिवारवालों ने बताया कि लगभग तीन बजे घर के लोग गाय-भैंस को चारा दे रहे थे. इस बीच अंजली खेलते हुए घर से बाहर निकल गयी और गड्ढे में गिर गयी.
तत्काल उसके डूबने की जानकारी किसी को नहीं हुई. जब वह काफी देर तक घर में नहीं दिखी, तो उसकी खोजबीन शुरू की गयी, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. शाम में परिवार का एक सदस्य पानी निकालने गया, तो पैर से बच्ची का शरीर टकराया.
इसके बाद बच्ची को निकाला गया. जांच करने पर बच्ची को मृत पाया. घटना की सूचना सोनारी पुलिस को नहीं दी गयी.