जमशेदपुर: शहर की जनता कानून का अनुपालन नहीं करती है, जिसके चलते संसाधन दुरुस्त नहीं हो पाता है. यह बातें जुस्को के प्रबंध निदेशक आशीष माथुर ने कहीं.
बेल्डीह क्लब में रोटरी क्लब के सदस्यों के सवालों का जवाब देते हुए श्री माथुर ने कहा कि गुड़गांव और हैदराबाद जैसे शहरों से जमशेदपुर शहर अच्छा है. यहां सड़कें रात को सिक्स लेन के बराबर दिखती हैं लेकिन सुबह होते ही सिंगल लेन हो जाती हैं. लोग कानून का यदि पालन करें और पार्किग वाले स्थान पर पार्किग करें तो ऐसी समस्याएं नहीं आयेंगी. लेकिन वे ऐसा नहीं करते हैं.
उन्होंने बताया कि जमशेदपुर शहर में करीब 70 फीसदी मकान अतिक्रमित है.जो आवंटित हैं, उसमें भी डेविएशन है. पानी, बिजली तक की चोरी हो रही है. कार्यक्रम का संचालन ज्ञान तनेजा, धन्यवाद ज्ञापन प्रमोद दुबे ने दिया.