17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिंगानुपात में कम हैं महिला मतदाता

जमशेदपुर: एक मई से 31 मई तक चलने वाले मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को लेकर उपायुक्त हिमानी पांडेय ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. डीसी ने इस अभियान में सभी दलों से सहयोग की अपील करते हुए नये मतदाता का नाम जोड़ने, फोटोयुक्त मतदाता सूची के लिए फोटो जमा […]

जमशेदपुर: एक मई से 31 मई तक चलने वाले मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को लेकर उपायुक्त हिमानी पांडेय ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. डीसी ने इस अभियान में सभी दलों से सहयोग की अपील करते हुए नये मतदाता का नाम जोड़ने, फोटोयुक्त मतदाता सूची के लिए फोटो जमा करने के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने कहा.

बैठक में यह बात सामने आयी कि जिला के लिंगानुपात 949 है, जबकि मतदाता सूची में 903( एक हजार पुरुष वोटर पर 903 महिला) है. प्रति एक हजार पर 46 महिलाओं का जो अंतर पाया गया है उसे इस अभियान में दूर करने का निर्णय लिया गया. एडीएम अजीत शंकर व उप निर्वाचन पदाधिकारी एमएम प्रसाद ने कहा गया कि जिले में वर्तमान में 95 प्रतिशत फोटोयुक्त मतदाता सूची है जिसे शत प्रतिशत करना है.

जिले में 6 माह से ज्यादा समय से रह रहे 18 वर्ष से ज्यादा के लोग जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है वह नाम दर्ज करने के लिए फार्म नजदीकी बूथ में बीएलओ के पास जमा करें. 1 से 31 मई तक पुनरीक्षण, 20 जून को दावा-आपत्ति का निष्पादन और एक जुलाई को अंतिम प्रकाशन किया जायेगा.

बैठक में उठे सवालत्न साकची सुपरवाइजर फ्लैट का मतदान केंद्र संख्या 148, 151, 152 टिस्को विस्तारीकरण में टूट गया है. वहां के मतदाता कहां जायेगे.इस पर कहा गया कि इस क्षेत्र मतदाता वर्तमान में जिस क्षेत्र में रहते हैं, वहां के नजदीकी बूथ में बीएलओ के पास फार्म 8 भर कर दें.
जमशेदपुर डॉट एनआइसी डॉट इन में जानें अपने बीएलओ को मतदाता अपने बूथ के बूथ लेबल ऑफिसर(बीएलओ) की जानकारी जिला प्रशासन की वेबसाइट जमशेदपुर डॉट एनआइसी डॉट इन पर जान सकते हैं. किसी तरह की परेशानी होने पर निर्वाचन विभाग के हेल्प लाइन नंबर 2423533 पर संपर्क करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें