21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव में झापा (एन) का मुख्य मुद्दा होगा माटी, रोटी और रोजगार: शैलेंद्र मैथी

फोटो: 11 चांडिल 1- पत्रकार सम्मेलन में उपस्थित झापा(नरेन) के नेता़चांडिल. ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र से झारखंड पार्टी (नरेन) के उम्मीदवार शैलेंद्र मैथी 17 नवंबर सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इसकी जानकारी श्री मैथी ने मंगलवार को जयदा में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में दी़ उन्होंेने कहा कि चुनाव में पार्टी का मुख्य मुद्दा […]

फोटो: 11 चांडिल 1- पत्रकार सम्मेलन में उपस्थित झापा(नरेन) के नेता़चांडिल. ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र से झारखंड पार्टी (नरेन) के उम्मीदवार शैलेंद्र मैथी 17 नवंबर सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इसकी जानकारी श्री मैथी ने मंगलवार को जयदा में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में दी़ उन्होंेने कहा कि चुनाव में पार्टी का मुख्य मुद्दा माटी, रोटी और रोजगार का होगा़ झापा (एन) हमेशा जनता के लिए सामाजिक संसाधनों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करते आयी है़ सरकार के द्वारा जनता को दिये जाने वाली सुविधाओं की लूट जारी है़ संसाधनों में भ्रष्टाचार के कारण ही माओवाद की समस्या उत्पन्न हुई है़ श्री मैथी ने कहा कि पार्टी चुनाव में जनता से काम का दाम मांगेगी़ उन्होंने कहा कि 17 नवंबर को शहीदों को माल्यार्पण कर पूजा पाठ के बाद नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा़ मौके पर पार्टी के उपाध्यक्ष जिपालाल सिंह मुंडा ने कहा कि हक की बात करने वाले राष्ट्रीय दलों ने क्षेत्रिय दलों के साथ मिलकर राज्य को लूटने का काम किया है़ ईचागढ़ के साथ ही राज्य में कहीं भी मोदी लहर नहीं है. क्षेत्र में जनता की लहर है़ झापा (एन) के केंद्रीय सदस्य मानसिंह मार्डी ने कहा कि चुनाव में सामूहिक रुप से काम कर जीत सुनिश्चित करना है़ तैयारी पुरी है अब जनता का फैसला बाकी है़ पत्रकार सम्मेलन में कृष्णा सिंह मुंडा, प्रफुल्य सिंह मुंडा, सिदाम माझी, गुरुचरण किस्कू , मालीनी मुर्मू, संजीव टुडु, अनिल माझी, पतिराम, रिजु हेंब्रम समेत अनेक कार्यकर्ता शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें