शहर में हुआ ब्लैक आउटवरीय संवाददाता जमशेदपुररविवार की रात लगभग आठ बजे शहर (जुस्को कमांड एरिया) की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी. इससे आठ लाख आम लोग प्रभावित हुए. खासकर साकची, बिष्टुपुर व टेल्को मेन रोड समेत कॉलोनी, बस्ती और आस-पास इलाके में अचानक विद्युत आपूर्ति ठप होने (ब्लैक आउट) से यहां रहने वाले और यहां से गुजरने वाले आम लोगों को काफी परेशानी हुई. यह स्थिति रात नौ बजे तक रही. हालांकि एक घंटे के बाद नौ बजे से एक-एक एरिया में लोडशेडिंग (रूक-रूक कर) विद्युत आपूर्ति शुरू हुई. जिससे क्षेत्रवार बिजली आपूर्ति शुरू होने से आम लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली. इस दौरान सैकड़ों उपभोक्ताओं ने जुस्को कॉल सेंटर पर शिकायत दर्ज करायी है. जुस्को कमांड एरिया में स्कूली बच्चों के अलावा गृहणी भी अचानक बिजली गुल होने से घंटों परेशान रहे. इसके अलावा शहर में अचानक बिजली कटने से दुकान, प्रतिष्ठान, होटल, रेस्टूरेंट आदि में भी आम उपभोक्ता परेशान हुए. वहीं जुबिली पार्क में हजारों आम लोग, महिलाएं व बच्चों को बिजली कटने से काफी परेशानी हुई.कौन-कौन एरिया प्रभावितकदमा, सोनारी, बिष्टुपुर, साकची, काशीडीह, भालुबासा, एग्रिको, सीतारामडेरा, बारीडीह, टुइलाडुंगरी, केबुलबस्ती,बर्मामाइंस, टेल्को समेत जुस्को का समूचा कमांड एरिया.वर्सन—-टाटा पावर में टेक्नीकल फॉल्ट आने के कारण रविवार रात को बिजली संकट हुआ है. रूक-रूक कर एक-एक एरिया में बिजली आपूर्ति चालू की जा रही है. देर रात तक स्थिति काबू में कर लिया जायेगा. राजेश रंजन, प्रवक्ता, जुस्को प्रबंधन.
BREAKING NEWS
Advertisement
अंधेरे में डूबा शहर फोटो हैरी 23
शहर में हुआ ब्लैक आउटवरीय संवाददाता जमशेदपुररविवार की रात लगभग आठ बजे शहर (जुस्को कमांड एरिया) की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी. इससे आठ लाख आम लोग प्रभावित हुए. खासकर साकची, बिष्टुपुर व टेल्को मेन रोड समेत कॉलोनी, बस्ती और आस-पास इलाके में अचानक विद्युत आपूर्ति ठप होने (ब्लैक आउट) से यहां रहने वाले और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement