उपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर :पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा सात दिसंबर को देशभक्ति नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. समारोह को सफल बनाने के लिए परिषद की बैठक जुबिली पार्क में संगठन महामंत्री वरुण कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए वरुण कुमार ने कहा कि चार दिसंबर 1971 को भारतीय नौसेना के जांबाज सैनिकों ने पाकिस्तानी जहाज गाजी को समुद्र के गर्त में डूबा दिया, तभी इतिहास में युद्ध के एक नये अध्याय की कहानी शुरू हुई. युवाओं के बीच राष्ट्र प्रेम के ज्वार बनाये रखने के लिए परिषद ने सात दिसंबर को नेवी डे आयोजित करने का फैसला किया है. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसके साथ ही मतदाता जागरुकता अभियान में भी संगठन अपनी अहम भूमिका निभायेगा. आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयारी समिति का गठन किया गया. समिति के स्वागताध्यक्ष कर्नल बीके नायर, व्यवस्था सुशील कुमार सिंह, आमंत्रण उत्पल कुमार सिन्हा, सांस्कृतिक उमेश शर्मा, दीपक सरकार, सभागार राजीव रंजन और मनोज ठाकुर को जिम्मेदारी तय की गयी है. रविवार की बैठक में तीन नये सदस्य अस्सी वर्षीय ज्योति प्रसाद सिंह सरदार, हरेंद्र शर्मा, हवलदार वीपी सिंह, सार्जेंट प्रेम प्रकाश ने संगठन की सदस्यता स्वीकार की. बैठक का संचालन सुशील कुमार सिंह, अध्यक्षता बृज किशोर सिंह और धन्यवाद ज्ञापन जावेद हुसैन ने किया. इस अवसर पर राजीव रंजन, अजय सिंह, अभय सिंह, पी शंकर, केएम सिंह, जावेद, उमेश, किशोरी, गोविंद राय, दयानंद सिंह, अनुपम शर्मा, तारकेश्वर मल्ल, राजदेव सिंह, ललन सिंह, राजेश कुमार, भीम सिंह, विपुल कुमार समेत काफी सदस्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
सात को नेवी डे के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम (दुबे 19)
उपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर :पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा सात दिसंबर को देशभक्ति नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. समारोह को सफल बनाने के लिए परिषद की बैठक जुबिली पार्क में संगठन महामंत्री वरुण कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए वरुण कुमार ने कहा कि चार दिसंबर 1971 को भारतीय नौसेना के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement