संवाददाता,जमशेदपुरकुड़मियों ने अलग राज्य आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया लेकिन आज यह समाज राजनीतिक रूप से हाशिये पर चला गया है. विभिन्न राजनीतिक दलों के लिए कुड़मी वोट बैंक बन कर रह गये हैं. कुड़मी समाज के लोगों को अपना हक पाने के लिए सामाजिक एवं राजनीतिक रूप से एकजुट होना होगा. उक्त बातें झारखंड मूलवासी अधिकार मंच के संयोजक हरमोहन महतो ने कहीं. वे बुधवार को बिरसानगर में आदिवासी युवा कुड़मी समिति की ओर से स्थापना दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जगबंधु महतो, आरआर महतो, प्रो. दीनू महतो, शशांक महतो उपस्थित थे. समारोह का शुभारंभ ध्वजारोहण से हुआ. इसके पश्चात स्वतंत्रता सेनानी वीर शहीद रघुनाथ महतो, शहीद निर्मल महतो, शहीद सुनील महतो की तसवीर पर माल्यार्पण किया गया. श्री महतो ने कहा कि कुड़मी को अनुसूचित जनजाति की सूची में जगह मिलनी चाहिए थी, लेकिन अब तक नहीं मिली. विशिष्ट अतिथि जगबंधु महतो ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कुड़मियों के हित की बात करने वाली पार्टी व प्रत्याशी को ही आदिवासी युवा कुड़मी समाज समर्थन करेगा. समारोह में विनय महतो, अंगद महतो, शिवचरण महतो, कृष्णा महतो, उदय महतो, सोनू महतो, बबलू महतो, लखन महतो, नारायण महतो, दिकू महतो, गौतम महतो, सागर महतो, रामजी महतो, संजय महतो, बासुदेव महतो, अमर महतो, संटू महतो, गणेश महतो, प्रभु महतो व अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
हक पाने के लिए एकजुट हो कुड़मी समाज : हरमोहन ( उमा-18)
संवाददाता,जमशेदपुरकुड़मियों ने अलग राज्य आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया लेकिन आज यह समाज राजनीतिक रूप से हाशिये पर चला गया है. विभिन्न राजनीतिक दलों के लिए कुड़मी वोट बैंक बन कर रह गये हैं. कुड़मी समाज के लोगों को अपना हक पाने के लिए सामाजिक एवं राजनीतिक रूप से एकजुट होना होगा. उक्त बातें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement