स्वर्णरेखा घाट पर हुआ अंतिम संस्कारविश्वरूप के पिता की शिकायत पर मामला दर्जधीरज, अशोक व मुकेश की तलाश में जुटी पुलिस वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसिदगोड़ा बारीडीह बस्ती बजरंग चौक प्रगतिनगर रोड नंबर एक में रहने वाले विश्वरुप बोस (28) का शव बुधवार की शाम को रांची से बारीडीह लाया गया. रात आठ बजे स्वर्णरेखा घाट पर उसका अंतिम संस्कार किया गया. विश्वरुप बोस के बारे में तुपुदाना थाना पुलिस को आपराधिक रिकार्ड हाथ लगा है. पुलिस के मुताबिक विश्वरुप रवि और विशाल के नाम पर रंगदारी मांगता था. वर्ष 2013 में रवि के नाम पर उसने रंगदारी मांगी थी. मोबाइल के सीडीआर के आधार पर विश्वरुप का नाम सामने आया था. पुलिस के मुताबिक विश्वरूप, विशाल सिंह के नाम पर हरदाग क्षेत्र के कई लोगों से रंगदारी मांग चुका था. दो दिन पहले हरदगा के एक व्यवसायी के पास अपराधी लखन सिंह के नाम पर रंगदारी के लिए फोन आया था. व्यवसायी को फोन करने वाले ने अपना नाम विशाल सिंह बताया था. तुपुदाना ओपी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि विशाल सिंह उर्फ विश्वरूप बोस नामकुम स्थित एक होटल लीला रेसीडेंसी में 27, 30 अक्तूबर व दो नवंबर को ठहरा था. जिसके खिलाफ लोअर बाजार थाना में गोली चलाने व रंगदारी मांगने का केस दर्ज है. हत्या का मामला दर्जइधर बुधवार को विश्वरूप बोस के पिता विकास बोस की लिखित शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. इधर पुलिस ने विशाल सिंह गिरोह के सदस्य धीरज जालान, अशोक सिंह व मुकेश वर्मा की तलाश शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि गंगा कंस्ट्रक्शन पर हमला करने वाले लोग कौन थे. विश्वरुप के खिलाफ बिरसानगर थाना में कार चोरी का मामला दर्ज है.
BREAKING NEWS
Advertisement
रवि और विशाल के नाम पर विश्वरुप मांगता था रंगदारी
स्वर्णरेखा घाट पर हुआ अंतिम संस्कारविश्वरूप के पिता की शिकायत पर मामला दर्जधीरज, अशोक व मुकेश की तलाश में जुटी पुलिस वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसिदगोड़ा बारीडीह बस्ती बजरंग चौक प्रगतिनगर रोड नंबर एक में रहने वाले विश्वरुप बोस (28) का शव बुधवार की शाम को रांची से बारीडीह लाया गया. रात आठ बजे स्वर्णरेखा घाट पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement