जमशेदपुर: बागबेड़ा नया बस्ती के रोहित कुमार शाह (गणोश शाह) की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. वह शनिवार को बाइक फिसलने से जादूगोड़ा में घायल हो गया था. उसे सिर में चोट लगी थी. इलाज के लिए टीएमएच के सीसीयू में भरती कराया गया था.
जहां इलाज के दौरान सोमवार शाम को मौत हो गयी थी. मंगलवार को पार्वती घाट पर उसका अंतिम संस्कार हुआ. उसके पिता मोहन शाह का पहले ही निधन हो गया था. घर में तीन भाई (राम बालक शाह, राजन शाह व रंजीत शाह) व मां हैं. वह इंदिरा विद्या ज्योति हाइ स्कूल में 10वीं का छात्र था.
क्या है मामला
रोहित अपने दो साथियों रघुनंदन व विनोद कुमार के साथ जादूगोड़ा पूजा करने गया था. तीनों दो बाइक पर सवार थे. रोहित अकेले बाइक चला रहा था. लौटते समय बाइक फिसल गयी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसके परिवार के लोग सब्जी कारोबार से जुड़े हैं. जब सब्जी बिक्रेताओं को रोहित की मौत की खबर मिली, तो उन्होंने आज बागबेड़ा चौक पर दुकानें नहीं लगायीं. वहां सन्नाटा पसरा था.