21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला में ले सकते हैं

घर वापसी करेंगे दुलाल, भाजपा को कहेंगे बायफोटो दुबे जी 23-भाजपा-आजसू गंठबंधन खफा हुए दुलाल, रांची पहुंचे२वरीय संवाददाता, जमशेदपुरभाजपा-आजसू गंठबंधन के बाद जुगसलाई सीट से आजसू के रामचंद्र सहिस को टिकट देने की घोषणा के साथ दुलाल भुइयां का भाजपा को बाय कहने का कयास लगाया जा रहा है. ज्ञात हो कि जुगसलाई सीट से […]

घर वापसी करेंगे दुलाल, भाजपा को कहेंगे बायफोटो दुबे जी 23-भाजपा-आजसू गंठबंधन खफा हुए दुलाल, रांची पहुंचे२वरीय संवाददाता, जमशेदपुरभाजपा-आजसू गंठबंधन के बाद जुगसलाई सीट से आजसू के रामचंद्र सहिस को टिकट देने की घोषणा के साथ दुलाल भुइयां का भाजपा को बाय कहने का कयास लगाया जा रहा है. ज्ञात हो कि जुगसलाई सीट से भाजपा की ओर से दुलाल को टिकट मिलने की उम्मीद थी. सोमवार को आजसू-भाजपा गंठबंधन की घोषणा के बाद दुलाल भुइयां ने भुइयांडीह स्थित अपने आवास में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में तय किया गया कि चुनाव लड़ने की उन्होंने पूरी तैयारी की थी. भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर झारखंड विकास मोरचा या झारखंड मुक्ति मोरचा का विकल्प तलाशना चाहिए. बताया जाता है कि रांची जाकर उन्होंने गुरुजी शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. झामुमो में उनकी वापसी के कयास लगाये जा रहे हैं. अगर झामुमो से टिकट नहीं मिला, तो वे फिर से झारखंड विकास मोरचा का दरवाजा खटखटा सकते हैं. गौरतलब है कि झामुमो से वे दो बार विधायक रह चुके हैं. इसके बाद वे झारखंड विकास मोरचा में आ गये थे. बाद में चुनाव को देखते हुए भाजपा में आ गये थे. उनके मोबाइल पर संपर्क करने पर उनके साथी कार्यकर्ता खगेन महतो ने फोन रिसीव किया. उन्होंने बताया कि दादा अभी बात नहीं कर सकते हैं. वैसे उन्होंने भी भाजपा को अलविदा कहने के संकेत दिये. देर रात तक फाइनल नहीं हो पाया था कि वे कहां से चुनाव लड़ेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें