जमशेदपुर: आजसू के महानगर अध्यक्ष बाबर खान ने पार्टी के नौ पदाधिकारियों और जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के 8 मंडल अध्यक्षों के साथ आजसू से इस्तीफा दे दिया है.
शनिवार को साकची स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता कर महानगर अध्यक्ष बाबर खान ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो, कोल्हान प्रभारी, संगठन सचिव को मेल और फैक्स से इस्तीफा भेज दिया गया है. बाबर खान ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के रवैये को देखते हुए हम इस्तीफा दे रहे हैं. कार्यकर्ताओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर भाजपा के साथ गिर कर तालमेल कर रहे हैं. केवल अपने हित में तालमेल करना ठीक नहीं है.
झामुमो में शामिल होंगे
इस्तीफा के बाद बाबर खान सहित सभी नेता संभवत : झामुमो में शामिल होंगे. आजसू में आने के पूर्व बाबर, रोड़ेया और सुनील झामुमो में थे. अब फिर से इन नेताओं की झामुमो में वापसी तय माना जा रहा है.
पश्चिम से लड़ने को इच्छुक हैं बाबर : बाबर खान जमशेपदुर पश्चिम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. पहले ही उन्होंने घोषणा कर रखी है कि वे इस बार विस चुनाव लड़ेंगे. रोड़ेया सोरेन पोटका से अपनी दावेदारी पेश करेंगे.