जमशेदपुर: परसुडीह थानांतर्गत नामोटोला अग्रवाल कॉलोनी स्थित इमली तालाब में गिरने से हेमंत (8) की डूबने से मौत हो गयी. घटना शनिवार दोपहर की है. परिवार के लोगों ने घटना की सूचना मौखिक रूप से परसुडीह थाना को दी है, जबकि टीएमएच में पुलिस ने बच्चे के परिजनों का बयान दर्ज किया है.
ऐसे हुई घटना
हेमंत अपने नाना के घर नामोटोला अग्रवाल कॉलोनी आया था. घर के बगल में इमली तालाब है, जिसके बगल में कई पेड़ हैं. आस पास के बच्चे पेड़ में रस्सी बांध कर झूला झूल रहे थे. उन्हें देख हेमंत भी झूला झूलने गया. झूला झूलने के दौरान ही हेमंत झूला के सीट से छिटक कर सीधे बगल के तालाब में जा कर गिरा. हेमंत के नाना सुदामा के घर में काम कर रहे मजदूर ने बच्चे को गिरते हुए देखा और घर के लोगों को इसकी सूचना दी. शोर सुन कर आस पास के युवक भी मौके पर पहुंचे. एक मजदूर ने पानी में प्रवेश कर हेमंत को तालाब से बाहर निकाला. उस वक्त उसकी सांसे चल रही थी. लेकिन मुंह और नाक से गाज निकल रहा था. उसे आनन-फानन टीएमएच लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
एक माह पूर्व किया था गृह प्रवेश
नामोटोला अग्रवाल कॉलोनी के लोगों के मुताबिक एक माह पूर्व ही सुदाम राम ने नामोटोला में घर बना कर गृह प्रवेश किया था. इस कारण पड़ोस के लोगों से उनका ज्यादा परिचय नहीं है.
पूर्व में भी मवेशी के डूबने से हो चुकी है मौत
नामोटोला के लोगों ने बताया कि पूर्व में कई मवेशियों की यहां डूबने से मौत हो चुकी है. तालाब के एक ही स्थान पर दो बार मवेशी डूब चुके हैं.