14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल कर्मचारी की हर्ट अटैक से मौत

जमशेदपुर. टाटा-बादाम पहाड़ रेलखंड के बहलदा में नियुक्त पीडब्ल्यूआई बी पुरण की शनिवार की सुबह हर्ट अटैक से मौत हो गयी. बताया जाता है कि वह सुबह 9 बजे बाइक से ड्यूटी जा रहे थे, इस दौरान कुदादा के पास रेलवे लाइन के किनारे गिर गये. उनको चीखते देख स्थानीय दुकानदार रेलवे अस्पताल लेकर आये. […]

जमशेदपुर. टाटा-बादाम पहाड़ रेलखंड के बहलदा में नियुक्त पीडब्ल्यूआई बी पुरण की शनिवार की सुबह हर्ट अटैक से मौत हो गयी. बताया जाता है कि वह सुबह 9 बजे बाइक से ड्यूटी जा रहे थे, इस दौरान कुदादा के पास रेलवे लाइन के किनारे गिर गये. उनको चीखते देख स्थानीय दुकानदार रेलवे अस्पताल लेकर आये. यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. डॉक्टरों के अनुसार उनकी मौत हर्ट अटैक से हुई है. वह परसुडीह के एक फ्लैट में सपरिवार रहते थे. नये एइएन-वन ने संभाला प्रभारजमशेदपुर. टाटानगर इंजीनियरिंग विभाग के नये एइएन-वन सुनील कुमार दास ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया. यह प्रभार उन्होंने पूर्व एइएन की अनुपस्थिति में ली है. सूचना के अनुसार पूर्व एइएन आरपी मीना अभी छुट्टी पर हैं. ऐसा पहली बार हुआ है कि जब बगैर किसी अधिकारी के प्रभार लिया गया है. बताया जाता है कि रेल जीएम से एइएन-वन आरपी मीना की शिकायत की गयी थी. शिकायत की जांच में आरोप सही पाया गया. उसके बाद उनका तबादला किया गया. नये एइएन एसके दास पूर्व में झाड़सुगोड़ा में नियुक्त थे. एलेप्पी व यशवंतपुर में एक्सट्रा कोचजमशेदपुर. टाटा-एलेप्पी और टाटा-यशवंतपुर एक्सप्रेस में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक एक्सट्रा कोच लगाया है. एलेप्पी एक्सप्रेस में दो और तीन नवंबर को एक स्लीपर कोच लगाया जायेगा. शनिवार को भी एक कोच लगा कर चेन्नई के लिये रवाना किया गया. वहीं टाटा-यशवंतपुर एक्सप्रेस में 7 नवंबर को एक स्लीपर कोच अलग से लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें