10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंसा पीडि़त महिलाओं के लिए जिले मंे खुलेंगे निर्भया केंद्र

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकेंद्र सरकार के निर्देशानुसार राज्य के हर जिले में हिंसा पीडि़त महिलाओं के लिए निर्भया केंद्र खोले जायेंगे. समाज कल्याण महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव राजीव अरुण एक्का ने सभी डीसी को पत्र लिख कर यह निर्देश दिया है. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सचिव शंकर अग्रवाल ने चार […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकेंद्र सरकार के निर्देशानुसार राज्य के हर जिले में हिंसा पीडि़त महिलाओं के लिए निर्भया केंद्र खोले जायेंगे. समाज कल्याण महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव राजीव अरुण एक्का ने सभी डीसी को पत्र लिख कर यह निर्देश दिया है. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सचिव शंकर अग्रवाल ने चार जुलाई को सभी राज्यों को निर्भया केंद्र खोलने का निर्देश दिया था. इस केंद्र में पुलिस सहायता, चिकित्सा सहायता, कानूनी सहायता/ न्यायालय मामले का संचालन, मानसिक-सामाजिक सलाह, अस्थायी आश्रय एवं वीडियो कांफ्रेसिंग की सुविधा को सरल एवं सुसाध्य बनाया जायेगा. सचिव के अनुसार यह केंद्र डीसी के निरीक्षण में संचालित होगा. सचिव ने निर्देश दिया है कि निर्भया केंद्र प्रारंभ में किराये के भवन में संचालित किया जाये. बाद में भवन निर्माण कराया जाये. साथ ही यह केंद्र जिला मुख्यालय में अवस्थित अस्पताल के पांच किमी के दायरे में तीन सौ वर्ग मीटर की जमीन पर केंद्र का निर्माण किया जाये .सचिव ने किराये के भवन तथा स्थायी केंद्र संचालन के लिए तीन सौ वर्गमीटर जमीन चिह्नित कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें